
‘ जेएन मेडिकल कालिज में हास्पिटल कॉर्निया पुनर्प्राप्ति कार्यक्रम के लिए पोस्टर लॉन्च
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के नेत्र विज्ञान संस्थान में बैंक द्वारा हॉस्पिटल कॉर्निया रिट्रीवल प्रोग्राम ( एचसीआरपी ) के लिए एक पोस्टर का अनावरण किया गया , जिसका उद्देश्य नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को संवेदनशील बनाना और सभी हितधारकों के बीच लगातार संवाद को बढ़ावा देना था । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मेडिसिन संकाय की डीन प्रो . वीणा माहेश्वरी आई बैंक की पहल की सराहना की और कॉर्निया दान को बढावा देने में अपने कार्यालय की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया । प्रो . वसीम रिजवी और डॉ . जिया सिद्दीकी ने सहायक नेत्र बैंक प्रभारी डॉ . मोहम्मद साकिब के साथ मिलकर भारत में कॉर्निया अंधता के दस लाख मामलों और 100,000 कॉर्निया की सख्त जरूरत पर प्रकाश डाला । डॉ . साकिब ने कहा कि नेत्र बैंक अक्सर उप- इष्टतम ऑप्टिकल गुणवत्ता वाले पुराने ऊतक एकत्र करता है । उन्होंने ऊतक संग्रह को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए एचसीआरपी की क्षमता पर प्रकाश डाला । इंस्टीट्यूट ऑफ ऑप्थल्मोलॉजी के निदेशक प्रो . ए.के. अमितावा नर्सिंग और पैरामेडिकल स्आफ को संवेदनशील बनाने की आवश्यकता पर बल दिया और दानकर्ताओं के साथ निरंतर संवाद के लिए प्रोत्साहित किया । पूर्व आई बैंक प्रभारी एवं कॉर्निया प्रभारी प्रो अदीब आलम खान ने अपना अनुभव साझा किया । इस अवसर पर डा . नाहीद अख्तर , डा . शाजिया एरिन , साबिर अली और रजत के साथ आप्थलमालोजी विभाग के रेजीडेंट चिकित्सक भी मौजूद रहे । नेत्रदान व अन्य प्रश्नों के लिए मोबाइल नम्बर 9634123800 व 9756604641 पर संपर्क किया जा सकता है ।