
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला खरथा में पदस्थ टेकेश्वर राम साहु निवासी ग्राम जैसा कर्रा का हुआ सेवानिवृत, विद्यालय और ग्राम में हुआ स्वागत सम्मान,
सम्माननीय टेशवर राम साहू
सेवा निवृत्ति दिनांक – 30.06.2025
परिचय परिक्रयाएँ :- श्री टेश्वर राम साहू जी पिता स्व. श्री रामप्रसाद साहू एवं माता स्व. श्रीमती पार्वती देवी है। आपकी प्रारंभिक शिक्षा गृहग्राम जैसाकर्रा एवं हाई स्कूल शिक्षा कक्षा 9 वीं से कक्षा 11 वीं हायर सेकेण्डरी स्कूल चारामा, जिला उ.ब. कांकेर से हुई है।
सराहनीय शिक्षकीय सेवा: शासकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति दिनांक 01.01.1986 में तदर्थ रूप में प्रा.शा. ईरागाँव
परिक्षेत्र – केशकाल तत्पश्चात दिनांक 12.08.1986 में पुनः उप शिक्षक के रूप में नियुक्ति प्रा. शाला सिंगनपुर में हुई । सन् 1987 में श्रीमती नंदा देवी साहू के साथ शादी हुई। 8 वर्षों की सेवा पश्चात सन् 1994 में स्थानांतरण शासकीय प्राथमिक शाला मिचीपारा लंजोड़ा में हुआ। घर की विषम परिस्थिति को देखते हुए 2002 में गृह जिला प्रा. शाला भरीटोला चारामा में स्थानांतरण होकर आए। उच्च श्रेणी शिक्षक के रूप में प्रमोशन होकर पूर्व माध्यमिक शाला खरथा में दिनांक 18.05.2012 में पदस्थ रहते हुए दिनांक 21.06.2021 से पुनः पूर्व माध्यमिक शाला खरथा में प्रधानाध्यापक के पद पर दिनांक 30.06.2025 तक रहे। सन् 1986 से लेकर 2025 तक 39 वर्ष 05 माह 29 दिन तक शिक्षकीय कार्य करते हुए सेवानिवृत्त हुए ।आभामंडल :- आप धीर गंभीर, अल्पभाषी, सहज, सरल एवं सादगी विषय मर्मज्ञ, कर्तव्य निष्ठा आपकी व्यक्तित्वकी पहचान है।
शुभकानाएँ :- ईश्वर से प्रार्थना है कि शासकीय उत्तरदायित्वों से मुक्त शेष आपका जीवन सुखद, स्वस्थ्य, समृद्ध शतायु जीवन की मंगल कामनाएँ हैं