
अम्बेडकरनगर।।
जिलें के 116 केंद्रों पर परीक्षा आज से, होगी कड़ी निगरानी,
हाईस्कूल और इंटर के 76350 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे परीक्षा में।
बोर्ड परीक्षार्थियों पर होगी फूलों की वर्षा,आधा घंटा पहले मिलेगा प्रवेश।
बोर्ड परीक्षा के लिए पूरे जिले को पांच जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया, छह सचल दल भी केंद्रों पर पहुंचकर नकल रोकेंगे,सभी के केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापक के अलावा वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त।।