
महिला को इज्जत लूटने की धमकी, देते हुए करने लगा छेड़छाड़।
सीतामढ़ी जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरी गांव में जलावन बिछने के दौरान जाति सुचक का किया गया प्रयोग छेड़छाड़ करने का भी बच्ची के माता ने लगाया आरोप। आप को बता दे की सुरसंड थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 वर्षीय बच्ची जब जलावन के लिए लकड़ी बिछने गई तो इस दौरान संतोष तिवारी नामक व्यक्ति बच्ची और उनके माता के साथ दुर्व्यवहार करने लगा और बहुत ही-भद्दी भद्दी गलियां जाति सूचक कह कर देने लगा। और इज्जत लूट लेने की धमकी भी दिया साथ ही छेड़छाड़ करने लगा और प्राइवेट पार्ट को टच करने का महिला ने लगे गंभीर आरोप। पिडिता महिला का आरोप है कि किसी तरह भाग कर अपने घर आई और और बच्ची को बंधक बना लिया बाद में ग्रामीणों की सहयोग से 112 नंबर पर डायल किया गया इसके बाद पुलिस के सहयोग से बच्ची को मुक्त कराया। इस संबंध में सुरसंड थाना में आवेदन देकर थाना क्षेत्र के विररख पंचायत अंतर्गत बखरी गांव निवासी स्वर्गीय जागो तिवारी के पुत्र संतोष तिवारी के विरोध थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया ।