
लोकेशन सागर सागर जिले के है अजब गजब अधिकारी अपने ही मंत्री को कुछ भी बताना नही चाहते हैं जी हम बात कर रहे हैं सागर जिले के एकमात्र मंत्री गोविंद सिंहद्य आपूर्ति मंत्री है इन्ही के ग्रह जिले सोसायटी समि प्रबंधक के दुबारा किसानों से उचित मूल्य पर खरीद कर सरकारी वेयर हाउस में पहुचने का काम किया जा रहा था लेकिन लेकिन एक वायरल वीडियो ने सानोधा सेवा सहकारी समितियों की पोल खोल के रख दी इस वायरस वीडियो सहकारी समिति के प्रबंधक हेमंत तिवारी ने खरीदी केंद्र में किये घोटाले से बचने के लिए जो किसानों के दुबारा खरीदा हुआ गेंहू सरकारी वेयरहाउस भेजा जा रहा था उस गेंहू को पानी के टेकरों के दुबारा गीला किया जा रहा था और ये वीडियो जिले के आलाधिकारी को पता होने के वावजूद भी अभी तक कोई ठोस एक्शन इस समिति प्रबंधक पर नही हुआ ताज्जुब की बात हो गई के जब प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह से इस घोटाले और समिति प्रबंधक पर क्या कार्यवाही करेंगे तो उनका जवाब में कहा कि इस सिलसिले में मुझे कोई जानकारी नहीं है जबकि ये वीडियो जिला कलेक्टर और खाद्यान्न अधिकारी को भी पता है लेकिन मंत्री को इस चीज का कुछ भी नहीं पता जब मंत्री के ग्रह जिले की खबर खुद मंत्री को पता नहीं है तो फिर पूरे प्रदेश की सहकारिता समितियों के क्या कहना अब देखने वाली बात होगी कि सहकारिता सोसायटी सानोधा के समिति प्रबंधक हेमंत तिवारी के इस घोटाले पर क्या एक्शन लेते हैं जिले के अधिकारी मीडिया ने भी जब जिला खाद्द विभाग के अधिकारी से इस पानी मिलाते हुए वीडियो के बारे में बात करनी चाही तो कहा कि इस सागर कलेक्टर ही बता पायेंगे और जब मीडिया कलेक्टर के पास पहुची तो मीटिंग का बहाना बनाकर बात करने से इनकार कर दिया मोहम्मद मुशर्रफ रिपोर्टर