A2Z सभी खबर सभी जिले की

गणित रिफ्रेशर प्रशिक्षण का डाइट प्राचार्य ने किया निरीक्षण

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत
मनावर। (जिला धार) बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के मिशन अंकुर के तहत कक्षा 1 व 2 पढ़ाने वाले शिक्षकों का अंतिम चरण का दो दिवसीय गणित रिफ्रेशर प्रशिक्षण मनावर में आयोजित किया जा रहा है । अंतिम चरण के द्वितीय दिवस शनिवार को डाइट प्राचार्य मनोज कुमार शुक्ला, व्याख्याता कमल ठाकुर द्वारा निरीक्षण किया गया । अधिकारियों ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए इसे निपुण भारत का हिस्सा बताया और मप्र में यह मिशन अंकुर के नाम से प्राथमिकता से संचालित होने वाला बताया । इस अवसर पर बीआरसीसी किशोर कुमार बागेश्वर, नवभारत साक्षरता मिशन समन्वयक जगदीश मुकाती,पूर्व बीएसी तुकाराम पाटीदार,बीएसी अशोक सोलंकी, मांगीलाल मसाने, सुरेश पाटीदार उपस्थित थे ‌। प्रशिक्षण प्रभारी बीएसी भागीरथ राठौड़ ने बताया कि हमारे मास्टर ट्रेनर संतोष पाटीदार, दुर्गेश पाटीदार,पवन सिंदड़ा और कमल सोलंकी बहुत अच्छी तरह से प्रशिक्षण दे रहे हैं और प्रशिक्षणार्थियों की समस्त जिज्ञासाओं को भी पूर्ण कर रहे हैं और वहीं गणित विषय में हुए परिवर्तनों और नई शब्दावली से परिचित करवा रहे हैं । नई शब्दावली में संयोजन, विभाजन,मात्रा,प्रतिरूपण, संख्या चिन्ह, संगति,सुबिटीजिंग, संख्या स्थायित्व आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । उपरोक्त जानकारी जनशिक्षक प्रकाश वर्मा ने दी ।

Back to top button
error: Content is protected !!