
*◼️इंदरगढ़ पुलिस ने ग्राम मुरगुवामे हत्या के के प्रयास में फरार दो आरोपियों को कट्टा सहित रानीपुर नहर से किया गिरफ्तार भेजा जेल*
इंदरगढ़ थानाक्षेत्र ग्राम मुरगुवा में 19 मई रात्रि 12: बजे मुरगुवा निवासी नीरज पुत्र प्रभुदयाल कमरिया उम्र 25 वर्ष को गांव के ही 4 लोगो ने फोन कर घर से बहार बुलाया और घेर कर गोली मार दी थी। गोली युवक के सीने में लगी जिस से वह गंभीर घायल हो गया था जिसका इलाज झांसी निजी अस्पताल में चल रहा है । घायल युवक की रिपोर्ट पुलिस ने गांव के ही राघवेंद्र कमरिया, राय सिंह कमरिया, शत्रुघन कमरिया और अमन कमरिया पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था। पुलिस मुखबिर की सूचना पर से आरोपी अमन कमरिया और शत्रुघन कमरिया को रानीपुरा नहर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा भी जब्त किया है। शेष दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उपेंद्र दुबे एस आईं महेश श्रीवास्तव ए एस आईं इरशाद खान आरक्षक संजीव कौरव राघवेंद्र गुर्जर चंदू की अहम भूमिका रही