
जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निकटतम निर्देषन में,
जिला टेक्ट टीम की बड़ी सफलता
जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, अवैध मादक पदार्थ, नगदी व वाहन सहित 01 मुल्जिम को किया गिरफ्तार
पुलिस थाना भणियाणा द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वालो के विरूद्व कार्यवाही
11 किलो 05 ग्राम अफीम का दूध, 630 ग्राम निर्मित अफीम व 19 लाख रूपए नकद सहित मुल्जिम गोमाराम गिरफ्तार
मुल्जिम के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ के परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर को किया जब्
संवाददाता कोजराज परिहार /जैसलमेर।
जैसलमेर / ज्ञात रहे कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार गोपालसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पोकरण के निर्देशन में भवानीसिंह वृताधिकारी वृत पोकरण के सुपरविजन में समस्त थानाधिकारियों एवं भीमराव सिंह प्रभारी डीसीआरबी को अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देशों की पालना में आज दिनांक 01.05.2024 को देवाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना भणियाणा मय जाब्ता द्वारा मुखबीर इतलानुसार मुल्जिम गोमाराम पुत्र करनाराम जाति जाट निवासी रातडिया पुलिस थाना भणियाणा के कब्जा से वाहन बोलेरो कैम्पर आरजे 55 जीए 0231 की तलाशी ली गई तो गाडी में कुल 11 किलो 05 ग्राम अफीम का दूध व 630 ग्राम निर्मित अफीम एवं एक थैले में 19 लाख रुपये अफीम के दुध के लेन देन में प्राप्त होना मिले। जिस पर मुल्जिम को बाद पूछताछ गिरफतार कर पुलिस थाना भणियाणा में प्रकरण दर्ज किया गया। मुल्जिम से अवैध मादक पदार्थ के संबंध में विस्तृत पूछताछ व प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार मुल्जिम:- गोमाराम पुत्र करनाराम जाति जाट उम्र 28 साल निवासी रातडिया पुलिस थाना भणियाणा जिला जैसलमेर।
पुलिस टीम:- देवाराम उनि थानाधिकारी, कैलाश हैडकानि, श्यामलाल कानि, बनवारीलाल कानि, जयराम कानि, श्रीमती अणसी मकानि, कमल कुमार कानि, मांगीलाल कानि, राजुराम कानि, किरताराम कानि, बाबुसिंह ड्राकानि
सहायक टीम:- गीता विश्नोई निपु थानाधिकारी महिला पुलिस थाना, मकानि गैरों, सरोजबाला, परमेश्वरी, मोहन ।
महोदव गोदारा उनि थानाधिकारी पुलिस थाना सांकड़ा, ओमप्रकाश, रतनलाल कानि, ब्रजेश कानि, रोशनअली, राजकुमार, नारायणसिंह हैडकानि, सुखराम कानि पुलिस थाना पोकरण, जितेन्द्र कानि चालक
विशेष भूमिका टेक्ट टीम:- भीमराव सिंह हैडकानि प्रभारी डीसीआरबी, हजारसिंह कानि डीसीआरबी व सुभाष चन्द्र कानि पुथा सांकड़ा
अपील:- जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर आमजन से यह अपील करता हूं कि जिला जैसलमेर में कहीं पर भी मादक पदार्थों की तस्करी, खरीद फरोख्त के संबंध में कोई भी सूचना हो तो तत्काल अवगत करवाए। आपकी जानकारी पूर्णतया गोपनीय रखी जावेगी।
जिला पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। इस संबंध में प्रभारी डीसीआरबी को विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं।