A2Z सभी खबर सभी जिले की

मा0 मंत्री ने की महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा

 Aligadhnewsएक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया पौधरोपणलिया संरक्षण का संकल्प

 

माकैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य ने शेखा झील पर पौधरोपण कर अभियान का किया शुभारंभ

Related Articles

 

पौधरोपण को भावनात्मक रूप से जनजन से जोड़ा जाए

मामंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य

 

अलीगढ़ 09 जुलाई 2025 ’’एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान के अंतर्गत जिले में भव्य पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन शेखा झील परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मा0 कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबीरानी मौर्य, मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम, मा0 एमएलसी डॉ0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रो0 तारिक मंसूर, चौधरी ऋषिपाल सिंह, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, मा0 महापौर श्री प्रशांत सिंघल, मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, मा0 महानगर अध्यक्ष ई. राजीव शर्मा, मा0 छर्रा विधायक प्रतिनिधि ठा0 विकास सिंह, मा0 ब्लॉक प्रमुख पूजा दिवाकर, अरुण फौजी सहित अनेक जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी जिलाधिकारी संजीव रंजन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, डीपीओ के0 के0 रॉय व पर्यावरण प्रेमी सुबोधनन्दन शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई। डीएफओ श्री नवीन प्रकाश ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि प्रदेश की माननीय मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने कहा कि पेड़ पौधों का संरक्षण केवल पर्यावरण नहीं, बल्कि समस्त जीव-जंतुओं और मानव जीवन की रक्षा है। उन्होंने बच्चों से हाथ उठवाकर संकल्प दिलाया कि वे अपनी माँ के नाम एक पौधा अवश्य रोपित करें और उसे बड़ा करें। उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि पौधरोपण को भावनात्मक रूप से जन-जन से जोड़ा जाए और यदि आवश्यक हो तो सख्ती भी की जाए मा0 सांसद श्री सतीश गौतम ने अधिक से अधिक पौधे लगाने व जनसहभागिता बढ़ाने का आव्हान किया। मा0 एमएलसी डॉ. मानवेन्द्र प्रताप सिंह ने पर्यावरण को महोत्सव की भावना से जोड़ने की बात कही और जल संकट के समाधान में वृक्षों की भूमिका को रेखांकित किया। मा0 एमएलसी चौधरी ऋषिपाल सिंह ने भारत को खनिजों व प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण बताया और इनके संरक्षण पर बल दिया। मा0 एमएलसी प्रो. तारिक मंसूर ने कहा कि यदि पर्यावरण को नहीं बचाया गया तो प्राकृतिक आपदाएं और बढ़ेंगी। मा0 महापौर प्रशांत सिंघल ने अभियान को केवल नारा नहीं बल्कि माँ के सम्मान से जोड़ने वाली पहल बताया। मा0 विधायक कोल श्री अनिल पाराशर ने इसे धरा को हरा-भरा करने का ऐतिहासिक दिन कहा। मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, मा0 विधायक श्री राजकुमार सहयोगी, मा0 जिला अध्यक्ष श्री कृष्णपाल सिंह, मा0 महानगर अध्यक्ष ई. राजीव शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अभियान की प्रशंसा करते हुए पौध संरक्षण पर बल दिया।

प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी श्री नवीन प्रकाश शाक्य ने बताया कि जिले में कुल 42,30,900 पौधों के रोपण का लक्ष्य

Back to top button
error: Content is protected !!