कलेक्टर विदिशा द्वारा शासकीय चिकित्सालय का औचक निरीक्षण
मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिले

कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में पहुंचकर मरीजों को प्रदाय स्वास्थ्य सुविधाओं का अवलोकन किया साथ ही मरीजों व उनके परिजनों से संवाद कर क्रॉस मोनीटरिंग की, साथ मौजूद जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने वार्डों में भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य रिपोर्ट का जायजा लिया और मौके पर मौजूद चिकित्सकों व स्वास्थ्य स्टाफ से संवाद कर इलाज के रूप में कौन-कौन सी मेडिसिन दी जा रही हैं को जाना साथ ही परीक्षण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री वैद्य ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य जांच व उपचार कराने हेतु आने वाले मरीजों को समय पर चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध हो सकें, मरीजों व उनके परिजनों को स्वास्थ्य लाभ लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो का विशेष ध्यान रखें।