
जैसलमेर । 9 अप्रैल 2024 ।लोकसभा चुनावों के अंतर्गत प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा राहुल गांधी की फलौदी में होने वाली जनसभा के लिये समन्वयक समिति का गठन किया गया है।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा जोधपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारडा के समर्थन में 11 अप्रैल को फलौदी में आयोजित होने वाली राहुल गांधी की जनसभा के लिये व्यवस्थाओं व सहयोग हेतु एक समिति का गठन किया है जिसमें जैसलमेर ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर व पूर्व कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद को समन्वय समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है ।
आदेश में पूर्व मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, जोधपुर देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिराराम मेधवाल, पूर्व विधायक किशनाराम विश्नोई, कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रकाश छंगाणी को समन्वयक नियुक्त किया है।