
अज्ञात चालक पर लापरवाही का मुकदमा
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए दुर्घटना करने को लेकर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के नगर स्थित नेताजीपुरम वार्ड निवासी शिव तिवारी की पत्नी रूपा तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि पचीस जनवरी को उसके पति बाइक से घर लौट रहे थे। लालगंज कालाकांकर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गये। इलाज के दौरान उनका एक पैर भी काटना पड़ा। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।