A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024MP Election 2023Uncategorizedअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

बड़ी कार्रवाई💥 महू से नागपुर लेकर जाई जा रही थी लगभग 77 लाख की साड़ियां, साड़ियों से भरे ट्रक को कुठला पुलिस ने किया जब्त, टिकरवारा चेकपोस्ट पर पकड़ा गया ट्रक, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, जांच जारी

कटनी। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस के द्वारा राजमार्ग पर चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाले वाहनों को चेक किया जा रहा है। इसी तरह आज कोटा पुलिस ने वाहनों की तलाशी करते हुए लगभग 77 लाख की साड़ियों से भरे एक ट्रक को जब्त किया। ट्रक को जप्त करने के बाद कुठला पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। कुठला पुलिस के द्वारा आज जिले में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में टिकरवारा चैक पोस्ट मे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुए चैकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान ट्रक क्र GJ 16 AV 9425 टाटा 1215 को रैण्डमली रोककर चैक किया गया। जांच के दौरान ट्रक चालक द्वारा आजमगढ़ के महु से नागपुर की ओर साडियाँ लेकर जाना बताया गया। प्रथम दृष्टया करीब 15 हजार साड़िया जो करीब 76 लाख 82 हजार रुपये की होना पाया गया है । आचार संहिता लगी होने व ट्रक में बड़ी तादात में साडिया भरी होने से प्रक्रिया का पालन करते हुए धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर डीसीसी समिति को भेज दिया गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जाँच में यह पाया कि साड़ियो के जो बिल थे वह अलग अलग व्यक्तियों के नाम पर पाये गए जो अलग अलग शहरों के होना पाये गये हैं। प्रकरण को डीईसी समिति के समक्ष निराकरण हेतु प्रस्तुत कर दिया गया है।

संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गई जिसमें सउनि श्यामनारायण सिंह, प्र.आर. भगवत चौधरी एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!