
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया।इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, मुख्य परीक्षा नियंत्रण डॉ. प्रकाश खम्परिया, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, आएक्यूएसी डायरेक्टर एवं अधिष्ठाता डॉ. पर्ली जैकब, प्राध्यापक श्रीमान यशवंत पटेल, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, एनएसएस अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम के साथ ही फिजिकल इंस्ट्रक्टर श्री साहिल कुर्मी की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भगवती के पूजन से शुरू हुआ। इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत कैडेट्स आस्था सिंह राजपूत के द्वारा स्वागत गीत के माध्यम से किया गया। इसके बाद कैडेट्स एवं स्वयं सेवक-स्वयं सेविकाओं में रिंकी सेन, हीरा सिंह लोधी, सतेंद्र विश्वकर्मा, अमन बंसल, सचिन वर्मन, रूपेश पटेल एवं रविन्द्र मरकाम द्वारा चित्रकला के साथ ही भाषण एवं कविता पाठ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे माननीय कुलपति जी ने सभी को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस की शुभकामनाएं देते हुए अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग रहने की बात कही गयी। कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने बताया कि हम सभी को कोई भी उत्पाद लेने से पूर्व उसके वैधता की जाँच कराना आवश्यक है साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया के प्रति आगाह करते हुए उससे होने वाली धोखाधड़ी के प्रति सचेत किया। मुख्य परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रकाश खम्परिया ने भी सभी विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए समाज में इन अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने पर बल दिया गया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने शुभकामनाएं देते हुए अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के निर्वाह की बात कही। आएक्यूएसी डायरेक्टर एवं अधिष्ठाता डॉ. पर्ली जैकब ने अपने उद्बोधन में बताया कि भारतीय संविधान द्वारा हम सभी को छह मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं, इस सभी का ज्ञान होना प्रत्येक नागरिक को आवश्यक है साथ ही डॉ. जैकब ने बताया कि समाज को जागरूक करना हम सभी का दायित्व है। प्राध्यापक श्री यशवंत पटेल ने बताया कि पर्यावरण के प्रति जागरूक रहकर हम सभी वैश्विक परिदृश्य में जागरूकता का संदेश दे सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एनसीसी एवं एनएसएस इकाई अपने ध्येय वाक्य को साकार करने की दिशा में समाज के प्रत्येक वर्ग को जागरूक करने हेतु सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का मंच संचालन कैडेट आकाश यादव ने किया। अंत में एनएसएस अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम ने सभी कैडेट्स, स्वयंसेवकों एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अपने आस पड़ोस एवं युवा साथियों को उपभोक्ता अधिकारों के बारे में जागरूक करने का संकल्प दिलाया।