गुजरात: द्वारका से फर्जी आर्मी कैप्टन गिरफ्तार, एयरफोर्स कॉलोनी में घुसने की कर रहा था कोशिश

गुजरात में एक बार फिर फर्जी अधिकारी पकड़ा गया है. वह खुद को आर्मी कैप्टन बता रहा था. उसके पास एक फर्जी आई-कार्ड भी था, जिसे दिखाकर वह एयर फोर्स कॉलोनी में घुसने की कोशिश कर रहा था. फर्जी आई-कार्ड दिखाकर झूठी पहचान बनाने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, द्वारका एयरफोर्स कॉलोनी के पास एक शख्स ने फर्जी आई-कार्ड दिखाकर खुद को आर्मी कैप्टन बताया था और झूठी पहचान बताई थी. इस फर्जी आर्मी जवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने यह कहकर झूठी पहचान बनाई कि वह सेना में है.
पहचान पूछा तो आरोपी ने दिखा दिए कई पहचान पत्र
द्वारका के भीमराणा गांव के रहने वाले महेश ने एयरफोर्स कॉलोनी में घुसने की कोशिश की थी. जब सुरक्षा गार्ड ने उससे उसका पहचान पत्र मांगा तो आरोपी ने कई फर्जी पहचान पत्र दिखा दिए, जिसमें उसने खुद को आर्मी कैप्टन होने का दावा किया था. सुरक्षा गार्ड को शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी.
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी का पहचान पत्र फर्जी था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. गुजरात में पहले भी फर्जी अधिकारी के मामले सामने आ चुके हैं. नवंबर 2023 में दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था.