
आकाशीय बिजली से छत को नुकसान, एसडीएम ने दिये जांच के निर्देश
लालगंज, प्रतापगढ़। हाल ही में आंधी व तूफान के चलते पीड़ित के मकान की छत आकाशीय बिजली से क्षतिग्रस्त हो उठी है। लालगंज कोतवाली के कटरा बलीपुर निवासी लल्ला वर्मा ने एसडीएम को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि चक्रवाती तूफान में हुई बारिश के चलते अचानक उसके मकान पर आकाशीय बिजली गिर गयी। इससे उसके मकान के छत का एक हिस्सा धरासायी हो गया। संयोगात घटना के समय परिवार के सदस्य बाग में आम बीनने गये थे। पीडित ने दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद की गुहार की है। एसडीएम प्रवीण द्विवेदी ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक को जांच कर आख्या के निर्देश दिये हैं।