सतना।शहर के चौराहे सर्किट हाउस, सिविल लाइन ,धवारी चौराहा में लेफ्ट और राइट टर्न में सवारी उतारने सवारी भरने और सवारी के इंतजार में खड़े वाहनों के विरुद्ध आज थाना यातायात पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाकर 22 ऑटो चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई चालानी कार्रवाई करते हुए₹9000 सम्मन शुल्क वसूल किया गया भविष्य में किसी भी चौराहा के लेफ्ट राइट टर्न में किसी भी रूप में वाहन न खड़ा करें की समझाइश दी गई। आगे भी अगर इस प्रकार किसी भी प्रकार का वाहन राइट लिफ्ट टर्निंग में खड़े पाए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कठोरता पूर्वक कार्रवाई की जाएगी।