
मधेपुरा ( बिहार) :-
मुरलीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय प्रखंड उपनिवेश मुरलीगंज में शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों और शिक्षकों को लू और गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद मजहरूल हक ने की। इस अवसर पर टीएफएम सदस्या शिक्षक पूजा कुमारी ने लू के लक्षण, उससे बचाव के तरीके और प्राथमिक उपचार की जानकारी देते हुए बताया कि तेज धूप में घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए, हल्के व सूती कपड़े पहनें और खूब पानी व ओआरएस का सेवन करें।
विद्यालय के अन्य शिक्षक अर्चना कुमारी, मोहम्मद इज़हार आलम और विभूति कुमार ने भी बच्चों को गर्मी में सुरक्षित रहने के आसान उपाय बताए। बच्चों को बताया गया कि लू लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए और किस प्रकार घरेलू उपाय अपनाकर राहत पाई जा सकती है। कार्यक्रम में पोस्टर, स्लोगन और जल संरक्षण पर भी चर्चा की गई। बच्चों ने भी लू से बचाव को लेकर संकल्प लिया कि वे अपने घर और मोहल्ले में सभी को इस बारे में जागरूक करेंगे।
प्रधानाध्यापक मोहम्मद मजहरूल हक ने सभी शिक्षकों और बच्चों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने चाहिए ताकि सभी सुरक्षित और स्वस्थ रहें।