
सीतामढ़ी जिलांतर्गत मेहसौल थाना क्षेत्र स्थित एक लॉज में आज दिनांक 03.07.2025 की संध्या एक युवक द्वारा आपसी विवाद में अपने ही मित्र को गोली मारे जाने की सूचना स्थानीय थाना को मिली। प्राप्त जानकारी अनुसार दोनों युवक उक्त लॉज में बगल के कमरे में रह रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई प्रारंभ की गई। जख्मी युवक को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम द्वारा सूक्ष्म वैज्ञानिक निरीक्षण किया गया जहाँ से एक खोखा बरामद किया गया है। उक्त मामले में आवश्यक विधिसम्मत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
NOTE – #AI से कल्न्पिक पिक्चर लिया गया है
अखंड भारत न्यूज रिपोर्टर सोनू कुमार सिंह