A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सात चोरियों का किया सफल खुलासा

शासकीय अधिकारी/कर्मचारियों के सूने घरों को बनाता था निशाना

 

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

*शहडोल* पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सभी थाना प्रभारियों को वर्तमान में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं पुरानी चोरियों पर गहन विवेचना कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु दिशा-निर्देश दिये थे।

Related Articles

इसी क्रम में थाना कोतवाली पुलिस ने सतर्कता और प्रभावी कार्रवाई के माध्यम से सात चोरियों का सफल पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर अंकित विश्वकर्मा पिता स्व. सुनील विश्वकर्मा निवासी ग्राम पचगांव, जिला शहडोल को गिरफ्तार किया है, जो शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने पर उनके सूने घरों को चिन्हित कर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था।

*घटना का विवरण*

1. दिनांक 26.06.25 को श्रीनिवास तिवारी (सउनि.) थाना सिंहपुर, निवासी एमपीईबी कॉलोनी, वार्ड नं.10, शहडोल द्वारा घर से घड़ी कीमती 2000 रुपये, चांदी की पायल कीमती 2000 रुपये एवं 3.4 चांदी के सिक्के कुल कीमती करीबन 5500 रू. की चोरी होने कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र.308/25 धारा 331(4) 305(ए) बी.एन.एस के तहत कायम किया गया था।

2. दिनांक 01.07.25 को एस.डी.एम. ज्योति परस्ते निवासी खेरमाई माता मंदिर के पास, पाण्डव नगर शहडोल, के आवास से आभूषण – पायल, बिछिया एवं नगदी कुल कीमती लगभग 10,000 रू. की चोरी होने कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र.318/25 धारा 331(3) 305(ए) बी.एन.एस के तहत कायम किया गया था।

3. दिनांक 24.06.25 को एटीओ ओमप्रकाश साकेत निवासी शासकीय आवास, पाण्डव नगर, शहडोल द्वारा आवास से लगभग 4,000 रू. नगदी की चोरी होने कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र.305/25 धारा 331(3) 305 बी.एन.एस के तहत कायम किया गया था।

4. दिनांक 20.06.25 को एडीपीओ प्रवीण सिंह निवासी शासकीय आवास, पाण्डव नगर, शहडोल के आवास से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी करीबन 15,000 रुपये कुल कीमती करीबन 95,000 रुपये की चोरी होने कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र.302/25 धारा 331(4) 305(ए) बी.एन.एस के तहत कायम किया गया था।

5. दिनांक 15.05.25 को जय समीर नंदा निवासी शासकीय आवास, MPEB कॉलोनी, शहडोल द्वारा आवास से कुल चोरी नगदी व आभूषण मिलाकर लगभग 80,000 रुपये की की चोरी होने कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र.236/25 धारा 331(4) 305 बी.एन.एस के तहत कायम किया गया था।

6. दिनांक 08.04.25 को उप पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह निवासी शासकीय आवास, जेल बिल्डिंग के पास, के शास. आवास से एक लैपटाप HP कंपनी का एक घड़ी टैग हुए कंपनी की कुल कीमत करीब 45,000 रुपये की चोरी होने कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र.141/25 धारा 331(4) 305(A) बी.एन.एस के तहत कायम किया गया था।

7. दिनांक 04.04.25 A.D.J. कमlesh कोल निवासी एच.पी. गैस गोदाम के पास, पाण्डव नगर, के आवास से नगदी सिक्के और मुद्राएं कीमती लगभग 5,000 रु. की चोरी हो जाने रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्र.126/25 धारा 331(3) 305(A) बी.एन.एस के तहत कायम किया गया था।

आरोपी द्वारा की गई कुल 07 चोरियों में 04 घटनाएं पाण्डवनगर क्षेत्र की 02 एमपीईबी कॉलोनी की तथा 01 जेल बिल्डिंग के पास की शामिल हैं, जो हाल के दिनों में अलग-अलग तिथियों को घटित हुई थीं। पूछताछ में आरोपी ने चोरी का सामान अभय सोनी को बेचना बताया है। आरोपी से चोरी हुआ सामान खरीदने वाले अभय सोनी पिता अजय सोनी, उम्र 23 वर्ष, निवासी ग्राम पचगॉव, शहडोल को भी दो प्रकरणों में आरोपी बनाया गया है।

इस सराहनीय सफलता में थाना प्रभारी राघवेंद्र तिवारी, प्रधान आरक्षक मायाराम, उप निरीक्षक राकेश बागरी तथा सहायक उप निरीक्षक रजनीश तिवारी की सक्रिय एवं प्रशंसनीय भूमिका रही।

Back to top button
error: Content is protected !!