
जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं : डीएम
अंबेडकरनगर। गांव की समस्या का गांव में ही समाधान कराने के लिए मंगलवार को कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरौली में जनचौपाल का आयोजन हुआ। डीएम अविनाश सिंह ने ग्रामीणोंं से आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन, शौचालय, प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य योजनाओं के लाभ की जानकारी ली। गांव के पंचायत भवन में दी जाने वाले सुविधाओं का भी हाल जाना। अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जिन योजनाओं को लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है, उस विभाग से संबंधित कैंप गांव में लगाकर पात्रोंं को लाभ दिलाया जाए।
ग्रामीणोंं ने राजस्व के कई मामलों को डीएम के सामने रखा। डीएम ने गांव में संपर्क मार्ग, विद्युत व्यवस्था, ग्राम निधि से कराए गए कार्य, सभी प्रकार की पेंशन, मनरेगा, समूह, आवास, नाली, खड़ंजा, चकरोड, तालाब, पंचायत सहायक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड व अन्य वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधी कार्यों का सत्यापन कराते हुए लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ देने के भी निर्देश दिए। विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए गांव में खराब हैंडपंपों को ठीक कराने, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, पात्र लाभार्थियों की पेंशन बनवाने व जो अन्य कार्य होने हैं, उन्हें जल्द पूरा करने की भी हिदायत दी।
गांव की प्रतिमा ने खुली नाली पर पटिया न होने से होने वाली परेशानी साझा की। डीएम ने बीडीओ से तत्काल लगवाने की हिदायत दी। एएसपी विशाल पांडेय से पुलिस के लंबित मामलोंं का ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर एडीएम डॉ. सदानंद गुप्ता, एसडीएम पवन कुमार जायसवाल, डीडीओ ,तहसीलदार,उप निदेशक कृषि, डीसी मनरेगा, डीसी एनआरएलएम, बीडीओ प्रमोद कुमार यादव समेत अन्य अधिकारी और ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।