A2Z सभी खबर सभी जिले की

सारण में जन सुराज को मिली बड़ी ताकत, चोकर बाबा ने ग्रहण की सदस्यता

पटना :-

अमनौर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शत्रुध्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने सोमवार को जन सुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर क्षेत्र की राजनीति में नई सरगर्मी पैदा कर दी। राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर, वाई.बी. गिरी, आर.सी.पी. सिंह और सारण-वैशाली प्रभारी प्रिय रंजन युवराज की विशेष उपस्थिति रही।

चोकर बाबा के पार्टी में शामिल होने को जन सुराज के लिए बड़ी राजनीतिक उपलब्धि माना जा रहा है। कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि शत्रुध्न तिवारी के राजनीतिक अनुभव और जनसंपर्क से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।

इस मौके पर प्रियरंजन युवराज ने कहा कि जन सुराज महज़ एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि बिहार में बदलाव की एक क्रांति है, जो भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और पलायन जैसी समस्याओं के विरुद्ध संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब सारण सहित पूरे बिहार में जन सुराज की पकड़ और तेज़ होगी।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!