
छपरा :-
उत्तर बिहार सह जिला कार्यालय, आर्य नगर कटहरीबाग में रविवार को युवा ब्राह्मण चेतना मंच की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संजय पाठक ने की। इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण समाज को उचित राजनीतिक भागीदारी देने की मांग सरकार से की गई। वक्ताओं ने कहा कि ब्राम्हण समाज को उसका हक और सम्मान मिलना चाहिए।
बैठक में जिले के दसों विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पंचायत व बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार करें। इस अवसर पर मधुकांत गिरि को जिला महासचिव तथा अमित मिश्रा को सचिव मनोनीत किया गया। बैठक में प्रदेश प्रभारी पं० श्याम सुंदर मिश्र, बंगाल प्रभारी अंजनी कुमार मिश्र, परशुराम धर्म सेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष पं० रंगनाथ तिवारी, अनिल कुमार मिश्र, दिवाकर मिश्र, मनीष मिश्रा, मनीष पांडेय, कल्याण तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन पं० श्याम सुंदर मिश्र ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन जिला मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता पं० राजू रंजन तिवारी ने किया।