A2Z सभी खबर सभी जिले की

वनों के वनों को देखने के लिए दुनिया भर में आते हैं पर्यटन – वन मंत्री केदार कश्यप..

जगदलपुर बस्तर,22 अगस्त 2025/ वन विभाग व कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा शहीद गुंडाघुर कृषि कालेज जगदलपुर के सभागार में आयोजित कनेक्ट बस्तर कार्यक्रम में वन मंत्री केदार केदार कश्यप ने बस्तर ईको टूरिस्ट समिति के समूहों को बधाई देते हुए कहा कि पर्यटन के दृष्टि से बस्तर क्षेत्र में वन बहुत बड़ा आधार है, बस्तर के वनों को देखने के लिए दुनिया भर के पर्यटक आते हैं । कनेक्ट बस्तर की थीम पर पर्यटन की दृष्टि से वन विभाग और कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान द्वारा कोंडागांव जिले के टाटामारी से बस्तर जिले के चित्रकोट,नारायणपाल मंदिर, तीरथगढ़, कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान और दंतेवाड़ा जिले के दंतेश्वरी मंदिर,बारसूर के मंदिर को एक सर्किट बनाकर पर्यटकों की सुविधा हेतु दस वाहन की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और वन मंत्री केदार कश्यप ने बस्तर जैसे वनांचल क्षेत्र में पर्यटन के विकास को गति दी है। बस्तर की संस्कृति और पर्यटन के नाम से आज देश विदेश में बस्तर क्षेत्र की अलग पहचान बनी है। अब बस्तर के धुरमारास पर्यटन स्थल को यूनेस्को जैसी संस्था सम्मान दे रही है । हमको बस्तर को पर्यटन के दृष्टि से कॉरिडोर के रूप में जोड़ने की आवश्यकता है। कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान की एक अच्छी पहल पर्यटन के लिए दस वाहनों का लोकार्पण किया गया है । इसके अलावा कार्यक्रम में लगभग एक करोड़ 70 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मंत्री केदार कश्यप और विधायक किरण देव ने कनेक्ट बस्तर की थीम का विमोचन किया गया, वन विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को चेक वितरण किया। साथ ही शासकीय आवास गृह निर्माण हेतु 59 लाख 92 हजार,नक्षत्र वाटिका के सौंदर्यीकरण के लिए 72 लाख 48 हजार का और पाँच सरई शेड निर्माण के लिए 38 लाख रुपए 13 हजार रुपए लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया। साथ ही पर्यटन के सुविधा के लिए दस वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस मौके पर महापौर संजय पांडेय,अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि, सीसीएफ वन्य-जीव स्टायलो मंडावी,डीएफओ उत्तम गुप्ता, कांगेर वैली राष्ट्रीय उद्यान के संचालक नवीन कुमार,अपर कलेक्टर ऋषिकेश तिवारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक और अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!