
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कस्वा कामां में भादो की दौज से शुरू होने वाले भोजन थाली परिक्रमा मेला का आगाज हुआ !
नगरपालिका के तत्वावधान में 7 दिवसीय भोजन थाली मेला का आगाज 25 अगस्त 2025 सोमबार से शुरू हो रहा है जिसकी मुख्य अतिथि कामां विधायक सुश्री नौक्षम चौधरी होंगी ! भोजन थाली मेले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की श्रृंखला 25 अगस्त सोमवार से गणेश पूजन से शुरू होगा जो कि ऐतिहासिक लाल दरवाजा कामां से होगा ! ततपश्चात झंडा पूजन कोट ऊपर कामसेन स्टेडियम में होगा ! दोपहर 3 बजे मंदिरश्री गोपीनाथ से मुख्य बाजार होती हुई मंदिर श्री राधावल्लभ तक शोभायात्रा निकाली जाएगी ! रात्रि कार्यक्रम में छंद रसिया मुकाबला कामसेन स्टेडियम में होगा ! अगले दिन 26 अगस्त को रात्रि कार्यक्रम नोटंकी मंचन 27 अगस्त को रागनी मुकाबला रात्रि 8 बजे कामसेन स्टेडियम में ,28 अगस्त को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन , 29 अगस्त को कव्वाली मुकाबला , 30 अगस्त को राजा भरत हरि नाटक मंचन व 31 अगस्त को बृज मंडल क्षेत्रीय कवि सम्मेलन रात्रि 8 बजे कामसेन स्टेडियम में होगा ! मेला अध्यक्ष नगरपालिका अध्यक्षा गीता खण्डेलवाल ने बताया कि ये सभी कार्यक्रम रात्रि के हैं ! और अगर प्रशाशनिक स्वीक्रति मिलती है तो 26 व 27 अगस्त 2025 को विशाल कुश्ती दंगल का भी आयोजन होगा !
नगरपालिका अध्यक्षा गीता खण्डेलवाल के अनुसार अगर कोई भी कार्यक्रम में फेरबदल होता है तो उसकी सूचना दे दी जाएगी !!