A2Z सभी खबर सभी जिले की

काठिया बाबा की यात्रा आने पर भोजन थाली परिक्रमा मेला का आगाज

रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649

डीग जिले के कस्वा कामां में भादो की दौज से शुरू होने वाले भोजन थाली परिक्रमा मेला का आगाज हुआ  !

नगरपालिका के तत्वावधान में  7 दिवसीय भोजन थाली मेला का आगाज 25 अगस्त 2025 सोमबार से शुरू हो रहा है जिसकी मुख्य अतिथि कामां विधायक सुश्री नौक्षम चौधरी होंगी ! भोजन थाली मेले में होने वाले विभिन्न कार्यक्रम की श्रृंखला 25 अगस्त सोमवार से गणेश पूजन से शुरू होगा जो कि ऐतिहासिक लाल दरवाजा कामां से होगा ! ततपश्चात झंडा पूजन कोट ऊपर कामसेन स्टेडियम में होगा ! दोपहर 3 बजे मंदिरश्री गोपीनाथ से मुख्य बाजार होती हुई मंदिर श्री राधावल्लभ तक शोभायात्रा निकाली जाएगी ! रात्रि कार्यक्रम में छंद रसिया मुकाबला कामसेन स्टेडियम में होगा ! अगले दिन 26 अगस्त को रात्रि कार्यक्रम नोटंकी मंचन 27 अगस्त को रागनी मुकाबला रात्रि 8 बजे कामसेन स्टेडियम में ,28 अगस्त को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन  , 29 अगस्त को कव्वाली मुकाबला , 30 अगस्त को राजा भरत हरि नाटक मंचन व 31 अगस्त को बृज मंडल क्षेत्रीय कवि सम्मेलन रात्रि 8 बजे कामसेन स्टेडियम में होगा !  मेला अध्यक्ष  नगरपालिका अध्यक्षा गीता खण्डेलवाल ने बताया कि ये सभी कार्यक्रम रात्रि के हैं  ! और अगर प्रशाशनिक स्वीक्रति मिलती है तो  26 व 27 अगस्त 2025 को विशाल कुश्ती दंगल का भी आयोजन होगा !

नगरपालिका अध्यक्षा गीता खण्डेलवाल के अनुसार अगर कोई भी कार्यक्रम में फेरबदल होता है तो उसकी सूचना दे दी जाएगी  !!

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!