
बालिकाओं के स्वावलंबन के लिये हुआ प्रशिक्षण, मिली जागरूकता
प्रशिक्षण में सहभागिता करती बालिकाएं
लालगंज, प्रतापगढ़। बालिकाओं को स्वावलंबन के लिए सरकार द्वारा रोजगारपरक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज में बालिकाओं को ईरिक्शा प्रशिक्षण का बोध कराया गया। बालिकाओं ने परिसर में ईरिक्शा को चलाए जाने के प्रशिक्षकों से गुर सीखे। वही स्वावलंबन को लेकर बालिकाओं ने परिसर में एकजुटता का संकल्प जताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शैलेन्द्र मिश्र ने कहा कि बालिकाओं को आज के आधुनिक युग में स्वावलंबन का जीवन इनके सम्मान में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए आवश्यक है। प्रशिक्षण समन्वयक अमित मिश्र ने बताया कि प्रशिक्षण के बाद सरकार के द्वारा बालिकाओं को निशुल्क लाइसेंस तथा जीविकोपार्जन हेतु सस्ते ब्याज दर पर तीन लाख रूपये की सहायता भी प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण में एक सौ
चौबीस छात्राओं का उत्साहजनक प्रतिनिधिायन दिखा। कार्यक्रम में विलेज इण्डिया कल्याण संस्थान के निदेशक विकास सिंह, प्रशिक्षक आलोक, प्रियंका, भूमिका, अल्फिया, आकृति ने भी बालिकाओं को स्वावलंबन के टिप्स दिये। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महाविद्यालय के जनसूचनाधिकारी डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने किया।