
मनोज कुमार चौहान की रिपोर्ट,,,
धनबाद:लोदना चार व आठ नंबर बस्ती के बीच से होकर जयरामपुर आउटसोर्सिंग के वाहनों परिचालन के लिए सड़क बनाने का जमसं बच्चा गुट के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध किया.
लोगों ने जमीन को समतल कर रहे कार्य को रोक दिया. सूचना पाकर आउटसोर्सिंग के निदेशक कुंभनाथ सिंह, प्रबंधक एस शील व लोदना ओपी प्रभारी गौरव कुमार पहुंचे, और काम चालू करने देने का आग्रह किया, लेकिन लोगों ने अपना विरोध जारी रखा. ग्रामीणों का कहना था कि घनी आबादी के बीच से आउटसोर्सिंग का भारी वाहनों का परिचालन होगा, जो दुर्घटना का कारण बनेगा. लोगों को प्रदूषण की समस्या का भी सामना करना पडेगा. लोगों ने इसकी जद में आ रहे 40 आवासों को जीआरडीए के तहत पुनर्वासित करने की मांग की.
प्रबंधन ने तीन दिनों में पुनर्वास के लिए सर्वे करने का दिया आश्वासन
जमसं के जयरामपुर कोलियरी शाखा सचिव रूपक सिन्हा ने प्रबंधन पुलिस का भय लोगों को दिखा रही है. सड़क बनाने से पहले बस्ती के लोगों का सर्वे कर पुनर्वास करे, तभी सड़क बनने दी जायेगी. उसके बाद प्रबंधन ने तीन दिनों में सर्वे कर लोगों का पुनर्वासित करने का आश्वासन दिया, उसके बाद लोगों ने आंदोलन वापस लिया. इस संबंध में कंपनी के निदेशक कुंभनाथ सिंह ने कहा कि सभी को बेहतर पुनर्वासित किया जायेगा. सड़क डायवर्सन की जद में आने वाले करीब तीन लोगों को तत्काल आवास मुहैया कराया जायेगा. मौके पर विकास कुमार पासवान, रामबाबू सिंह, सूरजभान, नरेश पासवान, दीपक आदि थे.