
सीएए पर केंद्र सरकार के निर्णय की सराहना
अलीगढ़
उत्तर प्रदेश ब्रज औद्योगिक व्यापार मंडल की बैठक मंगलवार को ज्ञान सरोवर स्थित कार्यालय पर हुई । यहां सीएए लागू करने पर उद्यमियों ने केंद्र सरकार की सराहना की । प्रदेश अध्यक्ष सौरभ सिक्ससंस ने कहा कि इस कानून से पाकिस्तान , . अफगानिस्तान में सताए गए हिंदू , सिक्ख , पारसी , जैन व ईसाई समाज के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी । उन्हें केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं का लाभ व अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी । बैठक में एयरपोर्ट के , उद्घाटन को लेकर भी चर्चा हुई । उपाध्यक्ष पंकज वार्ष्णेय ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा ताला- हार्डवेयर उत्पादनों पर मानकों की अनिवार्यता जैसे गंभीर मुद्दे को लेकर व्यापार मंडल द्वारा एक बैठक आज आयोजित की जाएगी । बांग्लादेश व इस मौके पर पंकज वार्ष्णेय , उमेश खन्ना , प्रदीप वार्ष्णेय , दिलीप बंसल , गणेश वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे ।