
‘ शराब पी रही थी भाभी , देवर ने ईंट से कुचल कर की हत्या
इगलास । कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर में एक महिला के शराब पीने पर देवर ने ईंट से सिर कुचल कर महिला की हत्या कर दी । घटना गुरुवार की देर रात्रि की है । घटना के संबंध में मृतका के भाई ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है । थाना अकराबाद के गांव गोपी निवासी अजयपाल पुत्र स्व . प्रेमपाल का कहना है कि उसकी 35 वर्षीय बहन कमलेश उर्फ लल्ली की शादी कोतवाली क्षेत्र के गांव पहाड़ीपुर निवासी यशवंत पुत्र बलवीर के साथ हुई थी । सात माह से बहनोई एक मामले में दिल्ली जेल में बंद है । उसकी बहन शराब पीती है । गुरुवार की रात्रि लल्ली अपनी पांच वर्षीय बेटी अनन्या के साथ घर की छत पर सोने गई थी । वहां बहन ने शराब पीना शुरु कर दिया । इसी दौरान देवर भुल्ली उर्फ बिजेंद्र व अन्य ससुरालीजन छत पर आ गया । देवर ने शराब पीने का विरोध किया तो दोनों में झगड़ा होने लगा । झगड़े में युवक ने ईंट उठा ली और भाभी के सिर में मार कर हत्या कर दी । बेटी अनन्या के भी चोटें आई हैं । गांव में रहने वाली बहन ममता की सूचना पर गांव पहुंचा था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है । चर्चा है कि महिला स्वजन से बिना बाहर आती जाती रहती थी और शराब का सेवन करती थी । इसी कारण आए दिन परिवार कलह होती थी । इंस्पेक्टर कोमल सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में मृतका के भाई के प्रार्थना पत्र पर आरोपित देवर भुल्ली उर्फ बिजेंद्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है । आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा ।