
उपखंड अधिकारी माधोराजपुरा ने किया पीएससी का औचक निरीक्षण
साफ- सफाई को को लेकर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जयपुर| रेनवाल माँजी स्थित पीएससी का बुधवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित के निर्देश पर माधोराजपुरा उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने औचक निरीक्षण किया| इस दौरान उपखंड अधिकारी राजेश कुमार मीणा ने अस्पताल में उपस्थिति रजिस्ट्र२, ओपीडी वार्ड, लैब, दवा वितरण केन्द्र, मुख्यमंत्री निःशुल्क जाँच योजना, साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया| उपखंड अधिकारी द्वारा स्वास्थय सेवाओं का प्रभावी तरीके से विस्तार हो सके एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गांव-गांव ढ़ाणी-ढ़ाणी तक पहुँचाने के लिए पीएससी प्रभारी डॉं. रवि सैनी एवं उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया| इस दौरान मौके पर अनुपस्थित पाये गये कर्मचारियों को समय पर आने के लिए पाबंद किया|