
सिद्धार्थनगर।पथरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदी (नरेन्द्रपुर) स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के मैदान में बुधवार की सुबह गोवंश का अवशेष मिला है। घटना स्थल से थोड़ी दूरी पर एक बाइक, कुछ कपड़े व एक बोरी मिली है।पुलिस कर्मियों ने बाइक व बोरी को अपने कब्जे में ले लिया है।
माना जा रहा है कि बाइक गोवध करने वालों की है। लोगों को घटनास्थल के पास आता देख वह यहां पर अपनी बाइक छोड़ भाग निकले होंगे। घटना मंगलवार रात की बतायी जा रही है। पुलिस ने गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।
बुधवार की सुबह नरेन्द्रपुर के कुछ लोग गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास गए। वहां उन्होंने एक स्थान गोवंश कुछ अवशेष देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उप जिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित, पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अखिलेश वर्मा व पथरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने टीम ने मौके पर मौजूद बाइक, कपड़े व बोरी को कब्जे में ले लिया। मांस के टुकड़ों की जांच के लिए उसे एकत्रित कर लिया। अवशेष से ही पुलिस कर्मियों को स्पष्ट हो गया कि यह गोवंश का क्षत-विक्षत शव है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज ने बताया कि मामले को पूरी गंभीरता से लिया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। इसमें एक पथरा थाने की टीम है। आरोपितों के विरुद्ध गैंगेस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।