
पीलीभीत। जंगल में लकड़ी बीनने जा रहे मजदूर पर तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया। साथियों के शोर-शराबे पर तेंदुआ मजदूर को छोड़कर जंगल में चला गया। घायल मजदूर को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
घटना शनिवार को बराही जंगल में वन चौकी के पास की है। गांव पताबोझी निवासी रामबहादुर (38), गांव निवासी रविंद्र (25), कृष्ण कुमार (27) शनिवार को सुबह पैदल जंगल में लकड़ी बीनने जा रहे थे। वन चौकी के पास पहुंचने पर झाड़ियों से निकले तेंदुए ने उसके सिर, चेहरे और सीने पर पंजे मारे। शोर-शराबे पर तेंदुआ रामबहादुर को छोड़कर जंगल में चला गया। साथियों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। रामबहादुर को सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।