कटनीमध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा से अयोध्या तक पैदल जाने को संकल्पित

सराठे परिवार पहुंचा कटनी

आपको बता दें कि म, प्र के छिंदवाड़ा से अयोध्या तक पैदल जाने वाला सराठे परिवार आज दिनांक 06,03,2024,को करीब ग्यारह बजे कटनी बाईपास पहुंचा जिसमें देखा गया कि एक सायकल पर भारत माता , भगवान् श्रीराम,संत सिरोमणी सेन जी महाराज उ, प्र, के मुख्यमंत्री श्री योगी जी ,आर,एस,एस, के मोहन भागवत जी एवं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का पोस्टर लगाए हुए सराठे परिवार से श्री राम नारायण सराठे श्री मती संजना सराठे एवं बबलू सराठे जो कि स्वयं भगवान श्री राम लला के दर्शन के लिए जाने के साथ साथ सभी हिन्दू भाइयों को आमंत्रित करते हुए एक जुटता सलाह देते हुए नजर आए आईये सुनते है छिंदवाड़ा से अयोध्या तक पैदल जाने की कहानी सराठे परिवार की जुबानी
कटनी से सुरेन्द्र कुमार शर्मा की रिपोर्ट
,

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!