कटनी। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्गों पर एसएसटी नाके लगाकर विशेष निगाह रखी जा रही है। अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बरती जा रही सतर्कता के दौरान गत दिवस थाना बड़वारा में SST नाका चेकिंग के दौरान तीन अलग-अलग लोगों को नगद राशि के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ एवं दस्तावेजों की जांच करने के उपरांत राशि उन्हें सुपुर्द कर दी गई।
कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी ने बताया कि जांच कार्यवाही के दौरान नाके में शेख अख्तर पिता शेख बाबू उम्र 24 वर्ष निवासी सुंदरी थाना बड़वारा की डिग्गी से 64 हजार रुपए प्राप्त हुए। जिससे पूछताछ की गई जिसने बताया कि उक्त रकम गुड़ बिक्री की है। जिसे बाद तस्दीक के उक्त राशि संबंधित को सुपुर्द की गई।
इसी तरह मोटरसाइकिल एमपी 21 CB 1879 को चेक करने पर गाड़ी की डिग्गी में 50 हजार प्राप्त हुए वाहन चालक प्रदीप कुमार द्वारा 50 हजार रुपए मकान निर्माण के लिए रेत की राशि होना बताया जो उक्त राशि संबंधित को सुपुर्द की गई।
ए कन्या कार्यवाही में चेकिंग के दौरान एक पिकअप को रोक कर चेक किया गया। इसके ड्राइवर का नाम ओम असाटी निवासी मानिकपुर बताया जिसके पास वाहन चेकिंग के दौरान 1 लाख 12 हजार प्राप्त हुए। जिससे संबंधित राशि के संबंध में पूछताछ की गई जिन्होंने बताया कि गल्ले का पैसा है जो की बेचकर आए है। ड्राइवर के द्वारा एक रसीद प्रस्तुत की गई जिसके आधार पर उपरोक्त राशि ड्राइवर को सुपुर्द की गई।