A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशशहडोल

*खेल को चुनो – नशा छोड़ो, जीवन संवारो*

नशा मुक्ति और खेल प्रेरणा का संगम*

✍️✍️✍️✍️✍️अखंड भारत न्यूज़ जियाउद्दीन अंसारी

अनूपपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा वॉलीबॉल खिलाड़ियों को नशे के विरुद्ध दिलाई गई शपथ, जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

✍🏻मेकल स्टेडियम, चचाई रोड, अनूपपुर में आज एक भव्य आयोजन के अंतर्गत *नशा मुक्ति अभियान और जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने की। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शपथ दिलाई तथा खिलाड़ियों से सीधा संवाद कर उनकी बातों को गंभीरता से सुना।

Related Articles

👉कार्यक्रम में अनूपपुर जिले के विभिन्न विकासखंडों की वॉलीबॉल टीमों के बीच रोमांचक प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विजेता टीम सहित सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान किए गए।

*👥 उपस्थित अधिकारीगण*
• श्री मोती उर रहमान – पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर
• श्री इसरार मंसूरी – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
• श्री सुमित केरकेट्टा – एसडीओपी अनूपपुर
• श्री विनोद दुबे – प्रभारी, हाईवे चौकी अनूपपुर
• श्री रामचरण यादव – प्रतिनिधि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग
• श्री दिनेश सिंह चंदेल – प्रतिनिधि, खेल एवं युवा कल्याण विभाग

👉सभी ने खिलाड़ियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और युवाओं को खेलों के माध्यम से समाज को दिशा देने के लिए प्रेरित किया।

*🌟 कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:*
• नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ
• जिलास्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
• विजेता एवं प्रतिभागी टीमों का सम्मान व पुरस्कार वितरण
• खिलाड़ियों से सीधा संवाद एवं प्रेरणा सत्र
• खेलों को जीवन का हिस्सा बनाकर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश

*पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान ने अपने उद्बोधन में कहा:*

“युवाओं की शक्ति ही राष्ट्र का भविष्य है। जब युवा खेलों से जुड़ते हैं तो नशा अपने आप दूर हो जाता है। हम सभी को मिलकर एक नशामुक्त, स्वस्थ और सक्रिय समाज की दिशा में कार्य करना है।”

*🏆 आयोजन का उद्देश्य:*
• युवाओं में नशे के प्रति जागरूकता
• खेलों को बढ़ावा देकर सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना
• पुलिस और समाज के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना को बढ़ावा देना

इस आयोजन ने जिले के युवाओं को न केवल खेलों से जुड़ने का अवसर दिया, बल्कि उन्हें नशा मुक्ति के लिए प्रेरित कर समाज में बदलाव लाने की जिम्मेदारी का एहसास भी कराया।

 

Back to top button
error: Content is protected !!