
बीते रविवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद वाराणसी इकाई की मीटिंग सिगरा थाना के सामने सिगरा गुलाब बाग/उद्यान में मानवाधिकार को लेकर सकुशल संपन्न हुआ।जिसमें मानवाधिकार के हनन,बचाव,रोकथाम,आम जनमानस, असहाय, गरीब एवम वंचितों को लेकर विभिन्न मुद्दों पर बात हुई।इस पर वाराणसी जिलाध्यक्ष श्री सुजीत राय,महिला जिलाध्यक्ष श्रीमती बबिता देवी, जिलामहासचिव श्री ब्रजेन्द्र नंदन,उपाध्यक्ष श्री बृजेश सिंह, तहसील सचिव ध्रीतेश धारा एवम जनमानस लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए जिससे वर्तमान एवम भविष्य में किसी को परेशानियों का सामना न करना पड़े।इसको लेकर पदाधिकारियों ने संस्था के उद्देश्यों को भी बतलाया।इस दौरान मौजूद जिलाध्यक्ष सुजीत राय, महिला जिलाध्यक्ष बबिता देवी,जिलामहासचिव ब्रजेन्द्र नंदन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय मिश्रा,उपाध्यक्ष बृजेश सिंह, तहसील सचिव ध्रीतेश धारा, तहसील सचिव उज्ज्वल नाहा,सदस्य अमित कुमार, राम बच्चन राम,देवेश अग्रवाल,अब्दुल वाहिद,ओम प्रकाश बिंद,रतन चक्रवर्ती,हिमांशु चक्रवर्ती आदि लोग उपस्थित रहे।