
संवाददाता अख्तर रज़ा बस्ती:आज सरयू नदी पार कर श्रृंगी नारी पंहुचा 84कोसी परिक्रमा में साधू संतो का जत्था जगह जगह पर हो रहा स्वागत ।आज सुबह से ही भगतों में काफी उत्साह देखा जा रहा है जैसे जैसे संतों का जत्था आगे बढ़ रहा है।वैसे ही हर जगह पर भगतों के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जा रहा है।