A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकौशाम्बी

जिला कांग्रेस कमेटी की एक इमरजेंसी मीटिंग बुधवार को कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में जिला अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में बुलाई गई जिसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल अवार्ड मामले में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करने का विरोध किया गया

अपने शीर्ष नेताओं का अपमान नहीं सहेगी कांग्रेस पार्टी-गौरव पांडे

संवाददाता: विकास भार्गव 

कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कमेटी की एक इमरजेंसी मीटिंग बुधवार को कांग्रेस कार्यालय मंझनपुर में जिला अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में बुलाई गई जिसमें पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल अवार्ड मामले में फर्जी तरीके से मुकदमा दर्ज करने का विरोध किया गया । मीटिंग के पश्चात भारी संख्या में एकत्रित होकर के जिला अध्यक्ष गौरव पांडे के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता एवं कार्यकर्ता भाजपा विरोधी नारा लगाते हुए जिला अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर जिला अधिकारी का घेराव किया तथा चेतावनी दी कि अगर ईडी द्वारा फर्जी तरीके से हमारे नेताओं को फसाने का प्रयास करेगी तो कांग्रेस पार्टी इसका जवाब सदन से लेकर के सड़क तक उतर कर देगी मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष गौरव पांडे ने कहा कि सत्ताधारी भाजपा सरकार लगातार विपक्षी नेताओं को फर्जी मुकदमा में फंसाने का प्रयास करती है जिस तरह से नेशनल हेराल्ड मामले में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और हमारे नेता राहुल गांधी जी को फंसाया जा रहा है तथा चार्ज सीट लगा करके मुकदमा पंजीकृत किया गया है बहुत ही निंदनीय है और बीजेपी जिस तरह से गंदी राजनीति करने का काम कर रही है यह बहुत ही निंदनीय है और इसका जवाब कांग्रेस जन सड़क से लेकर सदन तक देंगे बैठक को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राम बहादुर पार्टी ने कहा कि बीजेपी बदले की राजनीति करती है और मुकदमा के माध्यम से विपक्षी नेताओं को फसाने का कार्य करती है बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष आशीष मिश्रा पप्पू ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेताओं सहित सभी विपक्षी नेताओं को फसाने का काम किया जा रहा है जनता सब कुछ देख रही है इसका जवाब आने वाले चुनाव में अवश्य देगा धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता उपाध्यक्ष मनोज पटेल ने चेतावनी दी कि बीजेपी गंदी राजनीति करना बंद कर दे अगर इसी तरह गंदी राजनीति करते रहे तो इसका भुगतान उसे करना पड़ेगा बैठक को संबोधित करते हुए अल्प संख्यके प्रकोष्ठ के नेता डॉ मुमताज सिद्दीकी ने कहा कि जिस तरह से ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग बीजेपी कर रही है यह बहुत ही चिंतनीय है बीजेपी संस्थाओं को खरीद कर डरा कर धमका कर विपक्षियों को परेशान करने का काम कर रहे हैं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नैयर रिज़वी ने कहा की हिंदू मुस्लिम के नाम पर बीजेपी भाई-भाई को लड़ाने का काम कर रही है तथा समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं जिला महासचिव राम सूरत रैदास ने कहा की बीजेपी इस तरह की राजनीति करना बंद करें और जो जनता के मुद्दे हैं वह बेरोजगारी का मुद्दा हो महंगाई का मुद्दा हो या भ्रष्टाचार का मुद्दा हो उसे पर काम करने का काम करें धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय छात्र संगठन उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद ने कहा कि युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है युवा दर दर भटक रहा है आम आदमी महंगाई से त्रस्त है तथा भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन बीजेपी सरकार इन सब मुद्दों पर बात न करके केवल हिंदू मुस्लिम और भाई भाई को लड़ाने का काम कर रहे है बैठक के बाद जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन धरना में मुख्य रूप से पूर्व सचिव रामबदुर त्रिपाठी,जिला महासचिव कौशलेश द्विवेदी उदय यादव युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष अलकमा सिद्दीकी ,रजिया ,नैयर रिजीवी,बेगम एनएसयूआई अध्यक्ष सैफ मंसूरी, रामसूरत रैदास, अमृत लाल, छोटे लाल, बिफाई, मोहम्मत मुसलिम ब्लॉक अध्यक्ष मंझनपुर, हेमंत कुमार रावत, बाबू लाल, रमेश रामकिशन, सुधीर कुमार, अर्श ख़ुरशीद, श्याम सिंह भदौरिया,गोरकी देवी, उष्मान अली ,मंजीत कुमार, पुष्पराज सिंह, आसिफ़ अल्वी, मोहम्मद आजाद, सलमान अहमद, शिवभूषण गोस्वामी, विवेक मिश्रा माइकल, फूलचंदर, अनिल कुमार, राम प्रकाश पंडा, रमेश चंदर, विमलेश तिवारी, बैजनाथ, अविनाश पाल, शादा शिव पांडेय, अनिल शेन, गोकुल प्रकाश कुशवाहा, रामबाबू ,बैज नाथ सरोज, फैजान, सलमान, सहित लगभग सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles
Back to top button
error: Content is protected !!