A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्रावण के तीसरे सोमवार कावड़ यात्रीयो ने गांव गांव किया भोलेनाथ का जलाभिषेक

श्रावण माह में कावड़ियों को जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन ने खिलाई फरियाली खिचड़ी

 

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

मनावर। (जिला धार) श्रावण माह जिसे सावन का महीना भी कहा जाता है, पुराणों में भगवान शिव को समर्पित एक महत्वपूर्ण महीना है। इस महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की जाती है। कई भक्त व्रत रखते हैं।विशेषकर सोमवार के दिन।श्रावण मास का नाम श्रवण नक्षत्र के कारण पड़ा है, जो इस महीने की पूर्णिमा को पड़ता है। मान्यता यह भी है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए इसी महीने में कठोर तप किया था। जिसके कारण यह महीना भगवान शिव को प्रिय है। श्रावण माह में भगवान शिव की पूजा, अभिषेक, और रुद्राभिषेक करने का विधान है। श्रावण मास में दान-पुण्य का भी महत्व है।

Related Articles


इसी तारतम्य में सनातन धर्म में आस्थावान जिला जनपद सदस्य, भाजपा नेता, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश जर्मन द्वारा समीपस्थ ग्राम सेमल्दा स्थित मां नर्मदा से अपनी कावड़ में जल भरकर ले जा रहे कावड़ यात्रीयो को हर सोमवार स्थानीय कृषि उपज मंडी में सपत्नी श्रीमती मीना जर्मन तथा अपनी टीम के साथ फरियाल करा रहे है।

श्रावण माह के तीसरे सोमवार को भी यहां से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तथा नगर के शिवालयों के लिए अनगिनत कावड़ यात्राएं निकाली गई। सभी कावड़ यात्रियों का स्वागत और सम्मान कर फरियाली खिचड़ी वितरित की गई।


बताया जाता है कि धार जिले के मनावर तहसील में मां नर्मदा सेमल्दा तट ओर गंगा कुंड गांगली से हजारों शिव भक्त मां नर्मदा का जल भर कर भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं वही इन शिव भक्तों का स्वागत सत्कार करने के लिए कई सामाजिक संगठन और संस्थाएं अग्रसर रहती है।


मनावर विधानसभा में बिना किसी भेदभाव के धार जिला जनपद सदस्य गणेश जर्मन के द्वारा श्रावण मास के प्रत्येक सोमवार को मां नर्मदा का जल लेकर निकलने वाले सभी कावड़ियों का पुष्पमाला और फ़रियाली खिचड़ी से स्वागत सत्कार किया गया। रिमझिम बारिश की बौछार से बचने के लिए टीन सेट में कावड़ यात्रीयो के फरियाल की व्यवस्था की गई। हजारों की संख्या में कावड़ यात्रियों द्वारा शिवालयों में भक्तिभाव से जलाभिषेक कर आराधना की गई।

Back to top button
error: Content is protected !!