
—
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से अपनी-अपनी समस्याएं एवं शिकायतें लेकर आने वाले आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुना। आवेदकों द्वारा आवेदनों देकर बताई गई समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक से निराकरण करने के लिए उपस्थित जिला अधिकारियों को मौके पर निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में 106 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री जी.एस.धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सोनम जैन सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम तौंकली निवासी केशरी सिहं द्वारा बीपीएल सूची में नाम जुड़वाए जाने,ग्राम खजुरिया निवासी गजराज सिंह द्वारा भूमि पर कब्जा दिलाए जाने,ग्राम जतौली निवासी प्रभुदयाल सेन द्वारा पट्टे के आदेश पर अम्ल कराए जाने,ग्राम फुटेरा पछार के समस्त ग्रामवासी एवं सरपंच द्वारा पीएम जनमन योजना के तहत आवास पोर्टल पर नाम दर्ज कराए जाने,ग्राम बरखेडी निवासी राजकुमार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड बनवाए जाने,ग्राम बावरोद निवासी गणेशराम अहिरवार द्वारा नक्शा दुरूस्तीकरण कराए जाने,अशोकनगर निवासी मांगीलाल अहिरवार द्वारा भवन निर्माण की अनुमति प्रदान कराए जाने,ग्राम बमनाबर निवासी गम्पा अहिरवार द्वारा नक्सा सुधार कराए जाने,ग्राम सिरसी पछार निवासी रामलाल द्वारा फोती नामांतरण कराए जाने,ग्राम रावसर निवासी भरोसा अहिरवार द्वारा राशन कार्ड बनवाए जाने सबंधी सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए ग
ए।