
फतेहपुर से निर्मित द्विवेदी गोपाल की स्पेशल रिपोर्ट
सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिंदकी में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण संपन्न
फतेहपुर,
। बिंदकी नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी में भैया बहनों को वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरित किए गए । कार्यक्रम में प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रांत आत्मानंद संभाग निरीक्षक शिवकरण , विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्र, प्रबंधक डॉक्टर एस के मिश्रा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता तथा प्रधानाचार्य बलराम सिंह उपस्थित रहे। दीप प्रज्जवलन के पश्चात व्यवस्था प्रमुख आचार्य श्रीमान देवेंद्र ने सम्मानित अतिथियों का परिचय कराया प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथि आत्मानंद एवं विशिष्ट अतिथि शिवकरण को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया
विद्यालय में उपस्थित लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओ को मुख्य अतिथि आत्मानंद ने सम्मानित किया अपनी प्रस्तावना में श्रीमान बलराम जी ने सफल होने वाले भैया बहनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की कथा ऐसे भैया बहन जो पीछे गए तथा असफल हो गए उन्हें निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा लेने का आशीर्वाद प्रदान किया
परीक्षा प्रभारी श्रीमान अनिल जी ने हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम की सभी कक्षाओं का परिणाम घोषित किया 6a में रितिका सिंह, 6b में आस्था देवी, 7a में कृति उत्तम, 7b में सुमन देवी, 8a में निष्ठा मिश्रा, 8b में सूर्यांश गुप्ता, 9A1 में काव्या, 9A2 में ओम दीक्षित, 9b में विदिशा सिंह, 9c में रितेश, 9d में समीर गुप्ता, 11A1 में अंशिका, 11A2 में रियाजुद्दीन, 11b में आमना खातून तथा 11c में शुभम कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
9th A1 की काव्या पुत्री अखिलेश कुमार ने 600 में से 581 कुल 96.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया
अपने उद्बोधन में माननीय प्रदेश निरीक्षक श्रीमान आत्मानंद जी ने कहा सभी भैया बहन संकट में हिम्मत नहीं हारे, जो पास नहीं हुए उन्हें नहीं घबराना जो पास हुए उन्हे सतर्क रहना, हम सभी को लव कुश ध्रुव प्रहलाद बनना है इसके लिए अपेक्षा यह है कि हम सभी मानवता का त्रास हरे, क्या हम किसी का कष्ट कर सकते हैं इस तरह की अपेक्षा आप सबसे है उन्होंने भैया बहनों को बहेलिये और कबूतर की कहानी सुनाई जिसमें उन्हें अपने गुरु की आज्ञा का पालन करते रहना है इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की विद्यालय प्रबंध समिति बोर्ड परीक्षा की मेरिट लाने वाले छात्र को 21000 रूपये तथा 90 % से अधिक अंक लाने पर 11000 प्रदान करेगी।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन आचार्य अमित ने किया तथा सभी अतिथियों अभिभावकों भैया बहनों एवं पत्रकारों का आभार ज्ञापन विद्यालय के आचार्य प्रशांत किशोर ने किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य देवेंद्र अनिल , लक्ष्मीकांत, प्रशांत,अमित, मनोज , निहुल उपस्थित रहे। विद्यालय के कुल 1467 में से 6,7,8,9,11, के 945 भैया बहनों का परिणाम घोषित किया गया विद्यालय का परिणाम 100 % रहा।
*सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बिंदकी में वार्षिक परीक्षा परिणाम वितरण संपन्न*
फतेहपुर, 30 मार्च।ज बिंदकी नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लंका रोड बिंदकी में भैया बहनों को वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरित किए गए । कार्यक्रम में प्रदेश निरीक्षक कानपुर प्रांत आत्मानंद संभाग निरीक्षक शिवकरण , विद्यालय के अध्यक्ष अशोक मिश्र, प्रबंधक डॉक्टर एस के मिश्रा, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल गुप्ता तथा प्रधानाचार्य बलराम सिंह उपस्थित रहे। दीप प्रज्जवलन के पश्चात व्यवस्था प्रमुख आचार्य श्रीमान देवेंद्र ने सम्मानित अतिथियों का परिचय कराया प्रधानाचार्य जी ने मुख्य अतिथि आत्मानंद एवं विशिष्ट अतिथि शिवकरण को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया
विद्यालय में उपस्थित लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकार बंधुओ को मुख्य अतिथि आत्मानंद ने सम्मानित किया अपनी प्रस्तावना में श्रीमान बलराम जी ने सफल होने वाले भैया बहनों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की कथा ऐसे भैया बहन जो पीछे गए तथा असफल हो गए उन्हें निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरणा लेने का आशीर्वाद प्रदान किया
परीक्षा प्रभारी श्रीमान अनिल जी ने हिंदी तथा अंग्रेजी माध्यम की सभी कक्षाओं का परिणाम घोषित किया 6a में रितिका सिंह, 6b में आस्था देवी, 7a में कृति उत्तम, 7b में सुमन देवी, 8a में निष्ठा मिश्रा, 8b में सूर्यांश गुप्ता, 9A1 में काव्या, 9A2 में ओम दीक्षित, 9b में विदिशा सिंह, 9c में रितेश, 9d में समीर गुप्ता, 11A1 में अंशिका, 11A2 में रियाजुद्दीन, 11b में आमना खातून तथा 11c में शुभम कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
9th A1 की काव्या पुत्री अखिलेश कुमार ने 600 में से 581 कुल 96.83% अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया
अपने उद्बोधन में माननीय प्रदेश निरीक्षक श्रीमान आत्मानंद जी ने कहा सभी भैया बहन संकट में हिम्मत नहीं हारे, जो पास नहीं हुए उन्हें नहीं घबराना जो पास हुए उन्हे सतर्क रहना, हम सभी को लव कुश ध्रुव प्रहलाद बनना है इसके लिए अपेक्षा यह है कि हम सभी मानवता का त्रास हरे, क्या हम किसी का कष्ट कर सकते हैं इस तरह की अपेक्षा आप सबसे है उन्होंने भैया बहनों को बहेलिये और कबूतर की कहानी सुनाई जिसमें उन्हें अपने गुरु की आज्ञा का पालन करते रहना है इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की विद्यालय प्रबंध समिति बोर्ड परीक्षा की मेरिट लाने वाले छात्र को 21000 रूपये तथा 90 % से अधिक अंक लाने पर 11000 प्रदान करेगी।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन आचार्य अमित ने किया तथा सभी अतिथियों अभिभावकों भैया बहनों एवं पत्रकारों का आभार ज्ञापन विद्यालय के आचार्य प्रशांत किशोर ने किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य देवेंद्र अनिल , लक्ष्मीकांत, प्रशांत,अमित, मनोज , निहुल उपस्थित रहे। विद्यालय के कुल 1467 में से 6,7,8,9,11, के 945 भैया बहनों का परिणाम घोषित किया गया विद्यालय का परिणाम 100 % रहा।