A2Z सभी खबर सभी जिले की

किसानों के बीच पहुंचे कनिष्ठ यंत्री कहा अब ₹5 में मिलेगा कनेक्शन

लोकेशन जिला राजगढ़ ब्यावरा मध्य प्रदेश सारंगपुर भ्याना

 

 

*बारिश के बीच पहुंचे कनिष्ठ यंत्री योगेश चौरसिया ग्रामीणों क्षेत्र में*

Related Articles

 

*किसानों को मिल रहा है ₹5 में स्थाई कनेक्शन ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचे कनिष्ठ यंत्री ने किसान एवं हाट बाजार में आये लोगों को दी जानकारी*

 

*किसानों को अब पांच रुपये में मिल रहे हैं बिजली का स्थाई कनेक्शन*

 

 

भ्याना—-

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मात्र 5 रुपये में नया बिजली कनेक्शन मिल सकता है। मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा यह सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, लाइनमेन और मीटर रीडर से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। तथा बिजली विभाग कार्यालय छापीहेड़ा में आकर भी जानकारी ले सकते हैं। एवं लोग अपना कनेक्शन करवा सकते हैं।

इसके अलावा एक हेक्टेयर से कम जमीन धारी एससी-एसटी के किसानों को मुफ्त बिजली बिल कनेक्शन दिया जाएगा। यह जानकारी ग्राम भ्याना में जाकर ग्रामीण एवं किसान को कनिष्ठ यंत्री योगेश चौरसिया ने दी। उन्होंने बताया कि शासन

घरेलु और पम्प दोनों प्रकार के कनेक्शन 5 रूपये में हो रहे हैं।

और किसानों को सिंचाई के पर्याप्त बिजली मुहैया कराने और अस्थाई कनेक्शन लेने में होने वाली परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए किसान बिजली ऑफिस में कनेक्शन संबंधी दस्तावेज आवेदन सहित जमा कर योजना का लाभ उठा सकेंगे।

 

इस दौरान लाइनमैन सुरेश शर्मा श्याम अहीरवाल राकेश शर्मा ब्रज कुमार गुर्जर दीपक भिलाला जन पद सदस्य सईद भाई मोबीन भाई मंसूरी गिरिराज राठौड़ गोपाल सेन दीपक ट्रेलर साबिर मंसूरी और भी कई किसान ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!