
राजेपुर /फर्रुखाबाद :जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर के अंतर्गत, कस्बा गांव राजेपुर राठौरी, निवासी मौजी लाल यादव का 22 वर्ष पुत्र त्रिलोकी यादव, घर से कड़का बॉध होते हुए रात लगभग 2:30 बजे बिचपुरिया के लिए जा रहा था, अचानक ट्रैक्टर पलट गया जिसमें चालक त्रिलोकी यादब दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया साथी द्वारा सूचना परिजनों को दी गई जब तक परिजन मौके पर पहुंचे और इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे चिकित्सालय पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक को 10 दिन पूर्व पुत्र रत्न की प्राप्त हुई थी, नामांकरण के बाद दूसरे दिन उसकी मौत हो गई एका एक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया