
संवाददाता अख्तर रज़ा हर्रैया तहसील के पेठिया लश्करी गांव की घटना है दुखहरण नाम का एक व्यक्ति भैंस चराने नदी के पास गया था भैंस नहाने के लिए नदी में गयी और तैर कर नदी के उस पार चली गयी दुखहरण भी नदी में तैरते हुए भैंस के पीछे जा रहा था की अचानक बीच नदी में डूब गया उसके साथ जो लोग भैंस चराने गये थे उन लोगों ने यह सूचना गांव में आकर दी और काफी खोजबीन के बाद पुलिस ने उसके शव को बाहर निकाला घर वालों का रोल रो कर बुरा हाल है।