
‘ सीएए के आवेदन लेने के लिए अधिकारी नामित
नागरिकता संशोधन अधिनियम का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है । इसके मुताबिक 31 दिसंबर 2014 से पहले पड़ोसी देश के अल्पसंख्यक भारत की नागारिकता सकेंगे । जिले में 16 विदेशी अल्पसंख्यक नागरिक वीजा पर रह रहे हैं । इनमें हिंदू , सिख व ईसाई शामिल हैं । जल्द ही इनसे नागरिकता के लिए आवेदन लिए जाएंगे । इससे पहले जिलास्तरीय कमेटी गठित होगी । यह कमेटी नागरिकता के आवेदनों पर निर्णय करेगी । आवेदन लेने के लिए कोल तहसील के नायब तहसीलदार रतन कुमार को पदेन अधिकारी नामित किया गया है । एडीएम वित्त एवं राजस्व राणा ने बताया कि जनगणना निदेशक की ओर से मिले पत्र के आधार पर पदेन अधिकारी नामित किया गया है ।
Related Articles
- कामां से कामवन नही हुआ, हुआ एक वर्ष पूरा08/08/2025
- पेंशनर्स की लंबित मागों के सम्बंध में ज्ञापन08/08/2025

URL Copied