
मध्यप्रदेश शासन की फ्लेगशिप योजना लाडली लक्ष्मी योजना में बालिका शिक्षा को बढावा एवं प्रोत्साहन देने हेतु बालिका को कक्षा 06,09,11 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत पात्र बालिकाओं को छात्रवृत्ति का वितरण शिक्षा पोर्टल से कक्षावार बालिका की प्राप्त जानकारी के आधार पर लाडली लक्ष्मी योजना के पोर्टल से किये जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे। जिसके अनुसार अशोकनगर में 2796 बालिकाओं की छात्रवृत्ति सिंगल क्लिक के माध्यम से 01 मार्च 2024 को बालिकाओं के खाते में जमा की जा चुकी हैं।
वर्तमान में कक्षा 06,09,11 एवं कक्षा 12 में अध्ययनरत समस्त पात्र बालिकाओं की अशोकनगर जिले की लगभग 1500 बालिकाये छात्रवृत्ति से वंचित रह गई हैं। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती चन्द्रसेना भिडे ने निर्देश दिए गए है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी छात्रवृत्ति से वंचित पात्र बालिकाओं की कक्षा, पात्रता आदि का परीक्षण सुनिश्चित करते हुये दस्तावेजों का सत्यापन एक्सल शीट में सूची को लाडली लक्ष्मी योजना पोर्टल पर अपडेट करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी इस अनुमोदित सूची को स्वीकृत एवं हस्ताक्षरित कर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार आईएफएमआईएस पोर्टल पर अपलोड कर भुगतान सुनिश्चित करेगे। इसके साथ ही अन्य स्त्रोतो से प्राप्त शिकायत में छात्रवृत्ति संबधित लंबित शिकायतों एवं पूर्व वर्ष की ऐसी पात्र बालिकाये जो किन्ही कारणों से छात्रवृत्ति से वंचित रह गई हैं। उन्हे भी पात्रता अनुसार इस वर्ष 2023-24 में चयन प्रक्रिया से छात्रवृत्ति का भुगतान किया जायेगा
।