
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
*दुष्कर्म पीड़िता के परिजन हाथो में पेट्रोल से भरी बोतले लेकर पहुंचे थाने। किया सामूहिक आत्मदाह का प्रयास*
*थाने में मचा हड़कंप नजारा देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के फूले हाथ पांव*
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के करहल थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब परिसर में बुधवार की दोपहर एक ही परिवार के लोग हाथों में पेट्रोल की बोतल लेकर थाने में घुस गए और आत्मदाह की कोशिश की। ये नजारा देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए व मुश्किल पुलिस कर्मियों ने सभी के हाथ से बोतल छीन पाई परिवार के लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में मेडिकल नहीं कराया। यदि न्याय नहीं मिला तो वह लोग जान दे देंगे।
मामला करहल थाना क्षेत्र का है थाने क्षेत्र के एक मोहल्ला के रहने वाले एक परिवार के लोग बुधवार की दोपहर थाने पहुंचे। वहां मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते। इससे पहले ही हाथ में पेट्रोल की बोतल निकाली और खुद पर छिड़कना शुरू कर दिया। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब ये नजारा देखा तो तुरंत हरकत में आ गए। आनन फानन में मौजूद पुलिसकर्मियों ने सभी के हाथों से बोतल छीन लीं। इस दौरान आत्मदाह करने आए लोगों की पुलिस से नोंकझोंक भी हुई। थाना परिसर में भीड़ एकत्र हो गई। जब जानकारी ली गई तो परिवार के लोगों ने बताया कि नई बस्ती निवासी आरोपी पुत्री को फोन कर गलत संबंध बनाने का दवाब बनाता था।
मना करने पर 19 अप्रैल की रात घर में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजन के जागने पर आरोपी धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने अभी तक दुष्कर्म पीड़िता का मेडिकल नहीं कराया है। मामला भी छेड़छाड़ की धाराओं में दर्ज किया है। वह लोग कई बार थाना प्रभारी से मिले। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। न्याय मिलता न देख वह लोग थाने में आत्मदाह करने के लिए आए थे। परिवार के लोगों का कहना है कि न्याय न मिला तो वह लोग जान दे देंगे। थाना पुलिस परिवार के लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाने के प्रयास कर रही है।