
*भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से की मुलाकात*
वन्दे भारत ! विनीत सिन्हा
कानपुर नगर। कानपुर भाजपा के संसदीय सीट से प्रत्याशी के एलान के बाद सांसद सत्यदेव पचौरी और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने अंदरखाने से दूरी बनाई हुई थी। अंदरखाने की नाराजगी को दूर करने के लिए अब भाजपा संगठन ने जिम्मेदारी संभाली है। वहीं प्रत्याशी रमेश अवस्थी की टिकट को लेकर महाना और पचौरी गुट में दोनों ही तरफ से नाराजगी देखी जा रही थी। इसको दूर करने के लिए गुरुवार को लोकसभा प्रभारी रामशरण कटियार, लोकसभा संयोजक मणिकांत जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह, उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय के साथ रमेश अवस्थी सतीश महाना और सत्यदेव पचौरी से मिलने पहुंचे। संगठन ने वार्ता कर कहा कि प्रत्याशी के पक्ष में एकजुट होकर पार्टी उतरेगी।
*सतीश महाना ने लोकसभा चुनाव को लेकर की विस्तृत चर्चा*
भारतीय जनता पार्टी कानपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल, उत्तर जिला अध्यक्ष श्री दीपू पांडेय, दक्षिण जिला अध्यक्ष श्री शिवराम सिंह और लोकसभा संयोजक
मणिकांत जैन के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बैठक कर कानपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी के चुनाव के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में फिर एक बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प लिया। महाना और पचौरी से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक प्रेमलता कटियार, जगतवीर सिंह द्रोण समेत तमाम नेताओं से मुलाकात कराई जा रही है।
*रमेश अवस्थी समझकर दूसरे का कर दिया स्वागत*
कानपुर के बीजेपी प्रत्याशी को पहचानने में कार्यकताओं ने गलती कर दी। बीजेपी के प्रत्याशी रमेश अवस्थी के स्वागत का कार्यक्रम था। कानपुर लोकसभा से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद पहली बार वह कानपुर पहुंचे। सेंट्रल स्टेशन पर शताब्दी ट्रेन के इंतजार में हजारों कार्यकर्ता उनका इंतजार कर रहे थे। लेकिन कुछ कार्यकर्ता उनको पहचानने में भूल कर बैठे और राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद को माला पहनकर उनका स्वागत करते हुए रमेश अवस्थी जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।