A2Z सभी खबर सभी जिले की

ग्रामीण संस्कृति की परिचायक गौरेया सरंक्षण के अभाव में कम होती जा रही, हमे अपने खाना पानी की चिंता करने से पहले पंछियों के दानापानी की व्यवस्था करना चाहिए- डॉ प्रेरणा ठाकरे

 रामपुरा। प्रेरणा समाजोत्थान समिति नीमच द्वारा पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था हेतु रामपुरा के गाँव खेतपालिया मे सकोरे वितरण अभियान चलाया गया। विदित हो प्रेरणा समाजोत्थान समिति नीमच जो कि पर्यावरण संरक्षण, जैव संरक्षण, महिलाओं ,युवक युवतियों ,बच्चों के शिक्षा,स्वास्थ्य एवं जीवन के सर्वांगीण विकास में योगदान प्रदान करने वाली सामाजिक संस्था है। समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रेरणा ठाकरे ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण संस्कृति की परिचायक गौरेया सरंक्षण के अभाव में कम होती जा रही हैं। हमे अपने खानापानी की चिंता करने से पहले पंछियों के दानापानी की व्यवस्था करना चाहिए। समिति द्वारा सकोरे वितरित करने का मुख्य उद्देश्य यही है कि हम पर्यावरण के प्रति जागृत होकर पक्षियों के संरक्षण को अपने जीवन का हिस्सा बना सकें। इसी श्रृंखला में गांव की चौपाल पर ग्रामवासियों की उपस्थिति में सकोरे वितरण किए गए। सकोरों में पानी भरकर पेड़ों एवं भवन की छतों पर लगाए गए। गाँव में विभिन्न स्थानो पर सकोरे लगाए गए। प्रो. आशीष कुमार सोनी ने ग्रामवासियों को पक्षी संरक्षण हेतु सकोरों का दाना पानी हेतु सदुपयोग करने एवं प्रकृति संरक्षण का संकल्प दिलाया। उक्त अवसर पर प्रो. आशीष कुमार सोनी, बगदीराम पटेल, देवीलाल पटेल, रमेश धनगर, संदीप कछावा, सीताबाई , देवलीबाई, श्यामकला बाई, उषा गोयल, संतोष बाई, आशा अनुराधा चौधरी आदि उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!