
नरसिंहगढ़ l हरिओम जाटव
शनिवार को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित समाजकार्य स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रम Bsw/Msw की अतिरिक्त कक्षा का आयोजन आदर्श ग्राम पीपल्या बीरम के खेड़ापति हनुमान मंदिर परिसर में किया गया । जिसमें उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए परामर्शदाताओं द्वारा विभिन्न विषयों पर जानकारियां दी। जिसमें परामर्शदाता हरिओम जाटव द्वारा छात्रों से संवाद करते हुए आदर्श ग्राम की अवधारणा एवं समुदाय आधारित सहयोगी विकास तथा परीक्षा की पूर्व तैयारी कैसे करें इसके बारे में छात्र-छात्राओं को बताया। ग्राम पिपलिया बीरम को स्मार्ट विलेज के रूप में प्रतिस्थापित करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा किए गए प्रयासों के बारे में नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पीपल्या बीरम के अध्यक्ष कैलाश राजपूत द्वारा विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात सभी छात्र-छात्राओं द्वारा जन सूचना केंद्र का अवलोकन किया साथ ही ग्राम भ्रमण करते हुए मुख्य स्थानों पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जल संरक्षण हेतु दीवार लेखन किया गया । तत्पश्चात ग्राम पंचायत के सरपंच देवनारायण राजपूत (भैया जी) से भी मुलाकात कर उनकी आदर्श ग्राम(स्मार्ट विलेज) की परिकल्पना व उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी प्राप्त की । ग्राम भ्रमण के साथ ही अतिरिक्त कक्षा का समापन हुआ । इस अवसर पर ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य,बीएसडब्ल्यू/ एमएसडब्ल्यू के छात्र छात्राएं एवं परामर्शदातागण उपस्थित रहे।